Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-नामांकन गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु आवेदन आमंत्रित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में 0-5 आयु वर्ग के बच्चों के नामांकन को गति देने व ब्लॉकवार / नगरपालिकावार जिले की कार्य योजना बनाकर नामांकन गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाने है।
जिससे जिले में CELC ऑपरेटर ऑनबोर्ड करवाकर 0-5 आयु वर्ग के बच्चों का शत – प्रतिशत नामांकन होना सुनिश्चित होगा।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेंद्र सिंघल ने बताया कि इन केन्द्रों पर CELC नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु आईडी / क्रिडेंशियल जारी करवायी जायेगी । CELC केंद्र के लिए चयनित होने के उपरान्त आवेदकों को 30 हजार रूपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि व 15 हजार रूपये की CELC kit सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी। जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में निर्बंधनों की शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह प्रार्थना पत्र सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय पर जमा करा सकते हैं।
पात्रता : – आवेदक 12 पास हो , CELC ऑपरेटर सर्टिफिकिट या आधार ऑपरेटर / सुपरवाईजर सर्टिफिकिट धारक हो।

Don`t copy text!