वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आगजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत दिनांक 17.02.2022 को निम्बाहेड़ा में जांच एवं निरीक्षण दल की कार्यवाही हुई।
अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार सिहाग की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नगूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को निम्बाहेड़ा बस स्टैंड पर लगभग 800 किलोग्राम संदिग्ध मावा पकड़ा उक्त मावा लगमग 40 एवं 50 किलो के विभिन्न जुट एवं प्लास्टिक के विभिन्न प्रकार के कट्टो में बांधा हुआ था।
उक्त मावा भीलवाडा से प्रतापगढ जा रही बस से उतारा गया उक्त बस का पिछा टीम द्वारा चित्तौड़गढ़ से किया जा रहा था निम्बाहेड़ा बस स्टैंड पर बस से माल उतारते हुए पकड़ लिया गया। उक्त माल में 9 कट्टो का मालिक गोपाल पंचोली मैसर्स पंचोली मिष्ठान भण्डार निम्बाहेड़ा उपस्थित हुआ। उसने अपना माल सही होने का दावा किया जिसको खाद्य सुरक्षा एवँ मानक अधिनियम 2006 के तहत जांच का सैम्पल नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाल भिजवा दिया गया है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद खाद्ध सुरक्षा एव मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जावेगी। 10 मावे के कट्टों का मालिक कोई लेने नहीं आया जिसको लावारिस मानते हुए टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया व उक्त लावारिस माल के दो सैम्पल लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवा दिये गये है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद मालिको का पता लगाकर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जावेगी। आगे भी सतत निगरानी रखते हुए निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार सिहाग, सहयोगी राजेश मेवाड़ा, महेन्द्र सिंह, डेयरी प्रतिनिधि शंभु कुमार थे व खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनिल कुमार ओर बीपीएम प्रकाश नागोरी उपस्थित थे।