चित्तौड़गढ़-महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केन्द्र चितौड़गढ़ द्वारा महिला जागृति के विशेष कार्यक्रम गरिमा प्रोजेक्ट का भव्य शुभारंभ।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र चित्तौड़गढ़ द्वारा गरिमा प्रोजेक्ट का शुभारंभ आज 15 फरवरी मंगलवार को किया गया। सेफ एक्सप्रेस लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेती, चित्तौडगढ़ में अध्ययनरत 300 बालिकाओं के लिए “जीजक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो” जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से माहवारी के समय स्वास्थ्य संबंधी स्वच्छता की जानकारी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देशना की अध्यक्षा वीरा सुनीता सिसोदिया ने बालिकाओं को इस महत्वपूर्ण विषय पर जानकारी दी तथा संस्था के सेवा कार्यो से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त नगर परिषद रिंकल गुप्ता ने बालिकाओं को स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड सीनियर एएनएम रीना चक्रवर्ती ने बालिकाओं को शिक्षण के साथ स्वास्थ्य के लिए जागरूक होने का आह्वान किया। वीरा सदस्यों द्वारा उपस्थित बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। सचिव विनीता जैन ने प्रधानाचार्य रेनू सोमानी को सैनिटरी नैपकिन बालिकाओं को वितरण हेतु बड़ी तादात में उपलब्ध करवाएं। प्रधानाचार्य ने इस नेक कार्य की प्रशंसा की व धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर वीरा विमला सेठिया, रेखा डांगी ,कल्पना मेहता, विमला तातेड, मधु मट्ठा, आशा पोखरना, पायल खमेसरा, ज्योति चोपड़ा, रंजना रामपुरिया, एवं सुमन चिपड़, उपस्थित थे। इस कार्यशाला में सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच हेड शुभम भी उपस्थित थे।