Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-चारभुजा नाथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में जोड़ों ने दी पूर्णाहुति।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। क्षेत्र के रायला कस्बे के रीको एरिया में चांदमल सुवालका द्वारा नवनिर्मित श्री चारभुजा नाथ मंदिर में सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोचार के साथ चारभुजा नाथ की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर तथा मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुरुवार से महायज्ञ पंडित विजय पारीक के सानिध्य में आभारंभ हुआ। 5 दिन तक महायज्ञ चला। अंतिम दिन सोमवार को हवन कुंड में 14 जोड़ों ने पूर्णाहुति दी। महायज्ञ के कार्यक्रम के समापन में महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की गई। सभी भक्तजनों ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान पुरा क्षेत्र छौग्याला छैल के जयकारों से गूंज उठा। और वातावरण भक्तिमय हो गया। मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के कार्यक्रम में सुवालका इंडस्ट्रीज के मुख्य प्रबंधक संपत सुवालका रायला सरपंच प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद जाट पूर्व सरपंच शिवदयाल छीपा, रतन लाल सोमानी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वही आज शाम को मंदिर पर भजन कीर्तन भी किया जायेगा।

Don`t copy text!