Invalid slider ID or alias.

डुंगला-प्रशासन द्वारा ध्वस्त किए मंदिर स्थान पर उप जिला प्रमुख व भूमि विकास बैंक चेयरमैन पहुचे, लिया जायजा।

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।उपखंड स्तरीय प्रशासन ने उपखंड स्तर पर रीको को जमीन आवंटित करने के नाम पर क्षेत्र की करसाना ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले एक शिव मंदिर को मनमाने ढंग से ध्वस्त कर दिया। उसी संदर्भ में विगत 1 सप्ताह से क्षेत्र के सभी हिंदू संगठन एवं भाजपा के पदाधिकारी विरोध प्रकट कर रहे हैं। और इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली माधोसिंह एवं भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित ने मौका स्थल पर पहुंच वस्तु स्थिति से अवगत हुए। और कहा कि ऐसा कार्य तो मुगलों ने भी नहीं किया था। वह कार्य इन अधिकारियों ने किया है जो पूर्णतया दोषी है। और इनको सजा मिलनी चाहिए। क्योंकि इन्होंने क्षेत्र के समस्त हिंदू धर्मावलियों की भावना को ठेस पहुंचाई है। इसी क्रम में दोनों ही जनप्रतिनिधि किशन करेरी गांव पहुंचे। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया।
इस मौके पर उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली,भूमि विकास बैंक चेयरमैन कमलेश पुरोहित, जिला अध्यक्ष गौतम दक ,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, पूर्व सरपंच किशन करेरी राजमल, वरिष्ठ कार्यकर्ता मांगू उस्ताद जारोली, जिला ओबीसी प्रकोष्ठ महामंत्री उदय लाल बारबर, सरपंच नारायण लाल मेनारिया , युवा नेता सुशील जारोली, नंद लाल गायरी, शंकर सिंह, शंकर लाल लोहार, मोहन लाल सेन ,रामलाल खारोल, राधेश्याम शर्मा, शुभम मोगरा एवं हिंदू संगठनों के भाजपा के कार्यकर्ता में साथ किशनकरेरी के ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!