राशमी-मातृकुंडिया में निर्माणाधीन मंदिर पर कार्य करने के दौरान पायड टूटने से 5 मजदूर नीचे गिरे, दो की मृत्यु, तीन रेफर।
वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री नवरतन जीनगर।
राशमी। उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया में रविवार को निर्माणाधीन मंदिर पर कार्य करने के दौरान पायड टूटने से 5 मजदूर नीचे गिर गए जिनमें से दो की मृत्यु हो गई और 3 को राशमी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़ रेफर किया गया।
जानकारी अनुसार मातृकुंडिया तीर्थ धाम में जाट समाज के निर्माणाधीन मंदिर पर कार्य करने के लिए रविवार को मजदूर लकड़ी की बल्ली के सहारे लगी पायड पर चढ़े। इस दौरान पायड टूटने से 5 मजदूर नीचे गिर गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से राशमी हॉस्पिटल लाया गया। जहां दो मजदूरों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वही तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चित्तौड़ रेफर किया गया। प्रारंभिक जांच में ये मजदूर पाली जिले के बताए जा रहे हैं। घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, थानाधिकारी शिवलाल मीणा, हरनाथपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रेमसिंह राठौड़ भी चिकित्सालय पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।