वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के अध्यक्ष स्वामी समनदास जी महाराज प्रबंधक राजकुमार दास ब्रह्मचारी प्रचारक सतपाल दास जी महाराज के नेतृत्व में 16 फरवरी को संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव भव्य समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसके लिए शोभायात्रा धन्ना महाराज संग्राम पुरा और जीवित समाधि सोराम महाराज धुणी पिपलवास चित्तौड़गढ़ किले पर पहुंचेगी।
संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज के दुर्ग स्थित मंदिर पर पुष्प अर्पित कर बिरला धर्मशाला सत्संग होगा।
मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने बताया कि 16 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए गांव गांव में प्रचार प्रसार के साथ जन संपर्क किया जा रहा है। “ऐसा चाहूं राज मैं! मिले सबन को अन्न। छोटे-बड़े सब सम बसे तो रविदास रहे प्रसन्न।” रविदास जी का दोहा कहते हुए मांगीलाल मेघवाल ने कहा कि शौभा यात्रा और सत्संग में अधिक से अधिक सर्व समाज को जोड़ा जाए यही हमारा प्रयास रहेगा।
कार्यक्रम की तैयारियों हेतु डूंगला में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि मीरा मेघवाल डूंगला, अतिथि नानूराम मेघवाल, उपसरपंच फलोदडा विशिष्ट अतिथि विनोद मेघवाल मादडा, लोकेश मेघवाल नंगाखेड़ा, कैलाश रेगर, शांति लाल मेघवाल, भंवरलाल मेघवाल पीराना, भेरू लाल मेघवाल भूरकियाकलां के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक मांगीलाल मेघवाल बिलोट थे।