रिपोर्ट श्री राहुल भारद्वाज
वीरधरा न्यूज़। जयपुर
जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये जन जागरूकता जीवन का एक अहम हिस्सा बन गई है। सोमवार को जयपुर ब्लॉक के झोटवाड़ा में आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। जयपुर ग्रेटर के वार्ड नम्बर 3, 4, 5 में राउमावि हरमाड़ा द्वारा एनएसएस स्वयंसेवकों की सहायता से ढोल प्रदर्शन द्वारा कोविड जन जागरण रैली द्वारा संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त भीड़-भाड़ वाले इलाकों, ट्रक चालकों एवं राहगीरों को मास्क वितरित किये गये। शहीद हिम्मत सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा स्कीम द्वारा रंगोली प्रदर्शन, बैनर स्टीकर आदि द्वारा कोविड जन जागरूकता संदेश प्रसारित किये गये। भामाशाहों द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क एवं सैनेटाइजर भी वितरित कराये गये।
जयपुर पश्चिम ब्लॉक में शहर के विभिन्न चौराहों वॉल पेन्टिंग, पोस्टर व रंगोली बनाई गई तथा जन आन्दोलन का प्रचार-प्रसार किया गया। सांगानेर ब्लॉक में कोविड-19 जन जागरूकता अभियान के तहत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइंड एसपीसी कैडेट्स द्वारा मार्च मास्ट इन यूनिफार्म में प्रभात फेरी व जागरूता अभियान का प्रचार प्रसार किया गया। रामावि लूनियावास के विद्यालय की टीम द्वारा प्रभात फेरी एवं शहर के विभिन्न पार्कों, बाजारों में मास्क का महत्व बताया गया।
सोमवार को 100 से अधिक विद्यालयों की टीमों के द्वारा 9000 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया।