Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिले के विभिन्न स्कूलों में हुई चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता को लेकर दिखा उत्साह।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा निदेशालय वह कला साहित्य पुरातत्व विभाग जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में एवं शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप नेभनानी के निर्देशानुसार आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक सुब्बाराव जी की जयंती के अवसर से आरंभ होकर जिले में राजस्थान युवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन्हीं आयोजनों के संदर्भ में पूरे चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी आश्चर्य को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिलुंड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगरार, एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिया कला के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सुबाराव जी से जुड़े हुए तथ्यों पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया । आज देर शाम तक सभी छात्रों की प्रविष्टियां जिला मुख्यालय पर संग्रहित हो चुकी है । इन सभी की रचनाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी ओम पालीवाल ने बताया कि 8 फरवरी से चले इस पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Don`t copy text!