वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।बोहेड़ा मार्ग पर विगत दिनो प्रशासन द्वारा जो मंदिर ध्वस्त किया गया था उसके विरोध में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री चंद कृपलानी, अशोक नवलखा ने बैठक को संबोधित करते हुए इस कार्य में लिप्त अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किये जाने का आव्हान किया। तथा मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया जाने की मांग रखी। अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार मंदिरों का मतलब नहीं समझती है, कांग्रेस को तो बने मंदिरों को तोड़ने का काम है। हमें हिंदू संस्कृति को जिंदा रखना है और मंदिर वही बनाना है। इस मौके पर हिंदू संगठन के साथ राजनीतिक पार्टियों के कई कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें भारतीय जनता पार्टी एवं विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राकेश कोठारी ,विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष सवाई लाल तातेड, जिला अध्यक्ष गौतम दक, सरपंच नारायण लाल मेनारिया, एलवा माता मंदिर मंडल अध्यक्ष नारायण लाल व्यास , विहिप के विभाग मंत्री राकेश कोठारी , जिला उपाध्यक्ष सवाई लाल का तातेड , गोपाल शर्मा कटेरा, उदयलाल बारबार , पूर्व सरपंच अशोक गोड , पूरण अहीर बड़वाई , किशन अहिर आलोट , नंद लाल गायरी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भूरकिया, देवी सिंह , उपप्रधान रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान मुकेश खटीक, प्रकाश मेनारिया, मदन लाल मेनारिया, नारायण नाथ ,शंकर लोहार,देलवास सरपंच गोपाल धाकड़, निखिल शर्मा मंगलवाड़ ,मोहन नाई , बाबू लाल खारोल, रामलाल खारोल, दुर्गा लाल खारोल अरनिया उपस्थित थे।
इस मौके पर डूंगला थाने का जाब्ता मौजूद था जिसमें एएसआई रामलाल हेड कांस्टेबल राम सिंह मय जाब्ता उपस्थित रहते हुए चाक-चौबंद नजर आए।