वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु कटिबद्ध है। सरकार द्वारा कक्षा आठ से कक्षा नौ में प्रवेश करने वाली बालिकाओं को साइकिलें वितरित करने का सिलसिला जारी है। ग्राम अरनियामाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साईकिल वितरण समारोह में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने मुख्य आतिथ्य के तौर पर शिरकत करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत साइकिलें वितरित की। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय की बालिकाओं ने मंत्री आंजना के हाथों साइकिल प्राप्त की एवं उनकी खुशी का ठिकाना ना रहा।
मंत्री आंजना ने ग्रामवासियों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप 52 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गई। मंत्री आंजना ने कहा की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति उत्साह तथा प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं को साइकिलें वितरित की जा रही है। साइकिल मिलने से इन छात्राओं का स्कूल तक का सफर अब और आसान हो जाएगा।