Invalid slider ID or alias.

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर चित्तौड़गढ़ के मंदिरों में गोमय दीपक प्रज्वलित कर मनाया संभ्रांत समाज विश्व प्रचार प्रमुख वैष्णव का जन्म दिवस

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़
संभ्रांत समाज विश्व प्रचार प्रमुख, तिब्बत एवं कुवेत प्रभारी कामधेनु आयोग राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, स्वास्तिक फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष, भारत तिब्बत संवाद मंच प्रदेश प्रभारी, नमो नमो प्रदेश महामंत्री चित्तौड़गढ़ की समाजसेविका भारती वैष्णव के पर जन्म दिवस पर गाय के गोबर से निर्मित दीप से मंदिरों को रोशन कर गौ रक्षा एवं गौ माता के आशीर्वाद से आत्मनिर्भर बनने में सहभागिता हेतु दिए दिशा निर्देश कामधेनु आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वल्लभभाई भाई कथारिया प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भरता मैं गौ सेवा को महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद अगरबत्ती दिये विभिन्न मूर्तियां लाभ शुभ स्वास्तिक कलश एवं गोमूत्र से सैनिटाइजर एवं कहीं स्वास्थ वर्धक दवाइयां खाद का निर्माण कर इको फ्रेंडली उत्पादों के साथ ही आत्मनिर्भरता मैं सहभागिता हेतु सराहनीय कदम बढ़ाएं हैं इसी कड़ी में चायनीस उत्पादों का बहिष्कार कर चितौड़गढ़ समस्त कार्यकारिणी ने जन्मदिवस पर यह अनोखी पहल की है।


इस अवसर पर संभ्रांत समाज प्रांत प्रमुख वंदना अग्रवाल, शीला पुरोहित, मीनू कंवर सोलंकी, राजेश जोशी, सुरभि शर्मा, शुभम पुरोहित, यशोदा भंडारी, रेनू मिश्रा, योगेश सारस्वत, अर्जुन वैष्णव, अरविंद व्यास, महेंद्र जोशी, लोकेश त्रिपाठी, श्याम शर्मा विजयपुर सरपंच, पंडित राकेश शास्त्री आदि सभी ने गौ सेवा परम सेवा का संदेश दे गोपाष्टमी के पावन पर्व पर संकल्प लिया की गौ सेवा के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में आमजन को आत्मनिर्भर बनाने में सहभागिता प्रदान करेंगे
इस दौरान भारत तिब्बत संवाद मंच समस्त कार्यकारिणी भी मोजुद रही।

Don`t copy text!