Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर होगा भर्ती चयन परीक्षा का कार्यक्रम पंचायत समिति स्तर पर 15 फरवरी से होंगे परीक्षा कार्यक्रम।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं ग्लोबल स्किल प्लेसमेन्ट के सौजन्य से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वाधान में पसारा एक 2005 के तहत भर्ती केम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु सिक्युरिटी स्किल काउन्सिल ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 15-2-2022 को पंचायत समिति बेगूं, दिनांक 16-2-2022 को पंचायत समिति निम्बाहेड़ा, दिनांक 17-2-2022 को पंचायत समिति भदेसर, दिनांक 18-2-2022 को पंचायत समिति भैसरोडगढ, दिनांक 19-2-2022 को पंचायत समिति भूपालसागर, दिनांक 20-2-2022 को पंचायत समिति राशमी, दिनांक 21-2-2022 को पंचायत समिति डूंगला, दिनांक 22-2-2022 को पंचायत समिति गंगरार, दिनांक 23-2-2022 को पंचायत समिति कपासन, दिनांक 24-2-2022 को पंचायत समिति बडीसादडी, दिनांक 25-2-2022 को पंचायत समिति चित्तौडगढ़ में 11 दिवसीय भर्ती केम्प का आयेजन किया जा रहा है।
बेरोजगार को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार की मुहिम को साकार करने के लिये सोशल डिस्टेन्स को ध्यान मे रखकर और मास्क लगाकर इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता सुरक्षा जवान में 10वीं पास, आयु 21 से 36 वर्ष, लम्बाई 168 सेमी. एवं सुपरवाइजर 12वीं पास, आयु 21 से 36 वर्ष, लम्बाई 170 सेमी. आवेदन कर सकते हैं। जो बेरोजगार इसका लाभ लेना चाहते है वे उक्त तिथियों मे अपनी 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित हो सकते हैं इसमें प्रशिक्षण लेकर राष्ट्रीयकृत बैंकों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों जैसे एस.बी.आई.बैंक, यस बैंक, जल महल, जैसलमेर का किला, चित्तौडगढ का किला, कुम्भलगढ़ का किला, दिल्ली का लाल किला, गुड़ गांव हिरो होण्डा, कम्पनी में 10,000 से 16000/- रूपये में मासिक वेतन पर रखा जाएगा।

Don`t copy text!