Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ ने चारागाह भूमि पर कारागृह नहीं बनवाने का ज्ञापन सौंपा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।जालमपुरा में चारागाह भूमि पर केंद्र/ राज्य सरकार के अधीन जिला कारागृह बनाने के लिए ग्राम जालमपुरा चरनोट चारागाह भूमि पर कारागृह बनाने जाने की आदेश प्रदान किए हुए थे।
उदयपुर संभाग महामंत्री मुकेश दास वैष्णव जालमपुरा के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी को चरनोट भूमि पर कारागृह नहीं बनाने का ज्ञापन सौंपा और मांग की कि चारागाह भूमि पर कारागृह बनाए जाने से गौ माता के चरने के लिए जगह भी नहीं बचेगी गोवंश के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी जिससे भारी संकट पैदा हो सकता है समस्त आवारा पशु ग्राम वासियों की कृषि भूमि पर फसल को नष्ट करेंगे।
इस दौरान जिला महामंत्री गोपाल शर्मा चंदेरिया, इस्माइल खान, दीपक वैष्णव भंडारिया, करण सिंह जाट, सोहन शर्मा, राजू कुमावत सहित कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर कहा कि चरनोट भूमि पर कारागृह जेल को बनने से नहीं रोका गया तो पूरे राजस्थान में राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा।

Don`t copy text!