Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सर्वेश्वर मंदिर परिसर में सुन्दकाण्ड व कलश यात्रा का हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर चामटीखेड़ा रोड़ में प्राठप्रतिष्ठा के तहत मंगलवार को सुंदरकांड पाठ व कलश यात्रा का आयोजन किया गया।मंदिर के संरक्षक विनोद लढ़ा ने बताया कि सवेरे खरड़ेश्वर महादेव से भव्य कलशयात्रा निकाली गई।महिलाएं चुंदड़ी ओढ़कर सिर पर मंगलकलश लेकर भजन गाते चल रही थी।हाथी घोड़े व लवाजमें के साथ पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र धारण किये राजकमल बैंड की धुन पर नाचते व कीर्तन करते हुए उत्साह पूर्वक शामिल हुए।रजत बेवाण में भगवान लड्डू गोपाल की श्रृंगारित प्रतिमा शोभायमान थी।शोभा यात्रा का जगह जगह पर तोरणद्वार बनाकर स्वागत किया गया।जयप्रकाश सिंघल अंकित लढ़ा सुनिल सिपानी प्रेमसुख काबरा आदि श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया।सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर में कलशयात्रा के समापन पर पंडितों के द्वारा पूजा व यज्ञ प्रारंभ करवाया गया।जिसमें गोविंद काबरा सत्यनारायण सोनी अजय बनवार संदीप लढ़ा जानकीलाल सोनी भूपेन्द्र काबरा ने सपत्नीक भाग लिया ।ओमप्रकाश काबरा हीरालाल सिपानी गोपाल पुर्बिया अनिल सोनी अमित सोमानी, दशरथ कुमावत भोलाराम प्रजापत, कमल खटोड़ प्रवीण लढ़ा कमल बिलोची दिलीप पांड़िया श्याम पुरोहित आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया।हीरालाल वैष्णव बालमुकुंद सोमानी बद्रीलाल काबरा राजेश धूत डा.योगेश व्यास राधेश्याम आमेरिया हरिओम मोड़ सी.पी. शर्मा राजेश सुराणा कैलाश शर्मा दीपक सोनी राकेश जेथलिया कल्याणमल काबरा नंदलाल बिलोची नरेश बाहेती मुकेश काबरा गोविंद पटवा दिलीप डाड सुनिल काबरा शशिकुमार भूतड़ा आदि उपस्थित हुए।ज्ञातव्य हैं कि दि.10 फरवरी को मंदिर में सर्वेश्वर भगवान लक्ष्मी नारायण जी व सर्वरक्षक हनुमानजी की प्रतिमा की विधिविधान से प्राठप्रतिष्ठा की जायेगी।

Don`t copy text!