Invalid slider ID or alias.

कोविड गाइडलाइन के साथ कुशलता से चुनाव सम्पन्न कराएं – जिला निर्वाचन अधिकारी

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़ जिले में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तहत कपासन, भूपालसागर, राशमी के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव लिए नियुक्त मतदान दल के मतदान अधिकारी अन्तिम चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला मुख्यालय से निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. शर्मा ने अन्तिम प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण निर्देशों एवं विविध प्रावधानों की पूर्ण पालना सुनिश्चित् कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान समय पर प्रारम्भ करावें। मतदान दल वांछित सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। कोविड-19 की सावधानियों हेतु मतदाताओं को प्रेरित करें तथा कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित् करावें।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि मतदान दल निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न कराए। लोकतंत्र का चुनाव उत्सव है अतः उत्सवमय माहौल में चुनाव कार्य के लिए प्रस्थान करें एवं चुनाव के दायित्वों को पूरा करें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार कलाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, कपासन पंचायत समिति के रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सावधानियों के बारें में जानकारी दी। प्रशिक्षण का समन्वयन एवं मार्ग दर्शन प्रशिक्षण प्रभारी अम्बालाल मीणा, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी शान्तिलाल सुथार, सत्यनारायण शर्मा एवं दिनेश शर्मा ने किया।
डीएलएमटी डॉ. कनक जैन, ओम प्रकाश पालीवाल, दक्ष प्रशिक्षक राज कुमार शर्मा, चन्द्र शेखर त्रिपाठी ने कपासन, राशमी, भूपालसागर पंचायत समिति के लिए नियुक्त जोनल अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को उनके दायित्वों एवं चुनाव प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया।

Don`t copy text!