Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मेवाड़ के भीष्म पितामह रावत चुंडा की जयंती मंगलवार को मनाई जाएगी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।कान सिंह सुवावा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ दुर्ग स्थित बाण माता मंदिर परिसर में रावत चुंडा स्मृति संस्थान मेवाड़ द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2022 मंगलवार भीमाष्टमी को मनाई जाएगी। इस अवसर पर गुप्त नवरात्रि होने से बाण माता के मंदिर में सुबह 6:00 बजे ज्योतिर्विद पंडित अरविंद भट्ट के निर्देशन में हवन किया जाएगा एवं 8:00 बजे बायण माता की आरती के समय बाल भोग, श्रृंगार व पोशाक धारण पुजारी साहब राजेश जी पालीवाल के सानिध्य में धारण कराई जाएगी। उसके पश्चात रावत चुण्डा जी को पुष्पांजलि कार्यक्रम प्रातः8:00 बजे से 9:00 बजे तक किया जाएगा। इसी दिन शाम के समय 7:00 से 8:15 तक वर्चुअल समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के महामंत्री लोकेंद्र सिंह ज्ञानगढ़, डॉ. चंद्रशेखर शर्मा उदयपुर, डॉ नर सिंह परदेसी जलगांव महाराष्ट्र,कनाडा से एमपी सिंह मेवाड़ व चुंडावतों के पाटवी ठिकाने सलूंबर, देवगढ़, बेगू, आमेट रावसाहेब का सानिध्य प्राप्त होगा। चुंडा जी की जयंती के अवसर पर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, देवगढ़, उदयपुर, मध्य प्रदेश, सूरत ,मुंबई सहित भारत के हर कोनों में यह कार्यक्रम कल आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी में चुण्डा स्मृति संस्थान के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य, संयुक्त मंत्री यशपाल सिंह नीमझर, दिग्विजय सिंह दौलतगढ़, भगवत सिंह सांवला जी का खेड़ा, इंद्रपाल सिंह करेड़ा, कर्नल रणधीर सिंह बस्सी, मनवीर सिंह अजमेर,चावंड सिंह दांतड़ा, दलपत सिंह तिलोली, लाल सिंह अमराणा , सोहन सिंह सावा, महेंद्र सिंह नेतावल गढ़ पाछली, वीरेंद्र सिंह चौहान, रूप सिंह दुर्ग लगे हुए हैं।
वर्चुअल कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लाजवंती खटवानी व महिपाल सिंह चुंडावत सतपाल सिंह भाटियों का खेड़ा का सहयोग रहेगा कार्यक्रम का संचालन कान सिंह सुवावा करेंगे।

Don`t copy text!