Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-रविवार को प्रातः 7:30 बजे से चित्तौड़गढ़ शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर किया जायेगा सूर्य नमस्कार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। माधव स्मृति प्रन्यास कार्यालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई बैठक में सह विभाग कार्यवाह दिनेश भट्ट व उपस्थित क्रीड़ा भारती व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के दायित्व वान कार्यकर्ताओ ने 31 जनवरी से 7 फरवरी तक चलने वाले सूर्य नमस्कार सप्ताह की समीक्षा करते हुए आगामी रूपरेखा तय की गई जिसके अंतर्गत 6 फरवरी रविवार को चित्तौड़गढ़ शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न संगठनों संस्थाओं द्वारा सूर्य नमस्कार लगाए जाएंगे। जिसके लिए स्थान, संगठन / संस्था व प्रभारी भी तय किए गए हैं जो इस प्रकार है सुभाष चौक पद्मिनी पार्क पर हिंदू जागरण मंच प्रभारी धर्मपाल गोयल व चंद्रशेखर सोनी, विवेकानंद (राजीव गांधी पार्क) पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रभारी अभिषेक वैष्णव व मोहित सुखवाल, राम पार्क फव्वारा चौक प्रताप नगर पर बजरंग दल प्रभारी प्रवीण टाक व रविकांत, रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद प्रभारी अशोक सुखवाल व राहुल कौशिक, कलेक्ट्री चौराया पर अधिवक्ता परिषद व भारत विकास परिषद प्रभारी हेमंत जैन व अनिरुद्ध सिंह भाटी ,महाराणा प्रताप पार्क पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय व क्रीड़ा भारती प्रभारी भूपेंद्र आचार्य, हाथी कुंड पर किसान संघ, मजदूर संघ व अन्य समन्वय संगठन प्रभारी बाबूलाल सुखवाल, शास्त्री नगर पार्क पर भारतीय जनता पार्टी प्रभारी जयवर्धन, विजय स्तंभ दुर्ग पर दीपक कसाना व राजेश काकड़दा, पी जी कालेज ग्राउंड पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रभारी चुन्नी लाल मेनारिया, गायत्री मंदिर पर सेविका समिति सहित आदि विभिन्न संगठनों संस्थाओं द्वारा सूर्य नमस्कार लगाए जाएंगे।
चित्तौड़गढ़ शहर के गणमान्य नागरिक एवं माताओं बहनों से भी अनुरोध एवं आह्वान है कि आप भी इन स्थानों पर पधार कर सूर्य नमस्कार के इस पावन कार्यक्रम में सम्मिलित हो।

Don`t copy text!