वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्रीपवन अग्रवाल।
डुंगला।सद्भाव सेवा उदयपुर द्वारा रा.उ.मा.वि सेमलिया में एक कार्यक्रम के तहत बालक बालिकाओं को जरूरतमंद चीजों का वितरण किया। जानकारी में तहसील अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश अग्रवाल, रेखा अग्रवाल थे। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को उनी वस्त्र, कम्बल , चप्पल आदि वितरित किए गये। इस मौके पर बालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको तीन प्रकार से समृद्ध होना है। शारीरिक, शैक्षिक तथा आर्थिक जिससे आप स्वय परिवार, समाज, राष्ट्र को समृद्ध बना सकते हैं। वर्तमान में लगभग बावन करोड़ किशोर बालक बालिकाये देश में है। बालक बालिकाएं भविष्य की धरोहर है। जिन पर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से देश का भार आने वाला है।
इस अवसर पर व्याख्याता लक्ष्मीलाल शर्मा, शा .शि श्याम सिंह चौहान, रामलाल शर्मा, गोड़सिंह सारंगदेवोत, वेद प्रकाश वर्मा, मुकेश कुमार खाण्डेकर, मोहन लाल मीणा , राधेश्याम लौहार , निर्मला भादरू, चंदन बालवा, रतनलाल सेन आदि उपस्थित रहे ।