वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। थाने में थानाधिकारी सुरेश चंद्र मीणा के नेतृत्व में शनिवार को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डूंगला बस स्टैंड बड़ी सादड़ी रोड पर पुलिया पर हो रहे अतिक्रमण पर चर्चा हुई। इसके साथ ही पुलिया पर खड़े लोडिंग टेंपो को अन्यत्र खड़ा किया जाने ओर बस स्टैंड पर नो पार्किंग की लाइन बना दी जाए, ताकि नो पार्किंग जोन में कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी खड़ी नहीं करें। बैठक में उपस्थित डूंगला सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह मीणा को बस स्टैंड पर नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाना एवं लाइन खींचने की व्यवस्था के लिए कहा गया। गणमान्य नागरिकों से थानाधिकारी ने और भी अन्य समस्याओं के बारे में पूछा और कहा कि आपको कभी भी मेरी कार्यशैली से परेशानी हो तो आप स्वयं थाने में पधार मेरे से बात कर सकते हैं। आमजन में विश्वास अपराधियों में खौफ मेरा मुख्य लक्ष्य है। कस्बे में एक पखवाड़े पूर्व हुई चोरी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बहुत ही जल्द इस चोरी में अभियुक्तों को पकड़ कर सारा खुलासा किया जाएगा। थानाधिकारी ने मीटिंग में पधारे सभी सीएलजी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।