एक इंसान दूसरे इंसान के काम आ सके इस भावना से कार्य करने का प्रयास हो-मुख्य सचिव
पत्रकार श्री राहुल भारद्वाज की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़।जयपुर
मुख्य सचिव निरंजन आर्य का डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी, राजस्थान की ओर से झालाना डूंगरी परिसर में शनिवार को भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी की ओर से किये गए स्वागत से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि आप सबकी मुझसे जो अपेक्षाएं हैं। उनको राजकीय सीमाओं में रहकर पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। एक इंसान दूसरे इंसान के काम आ सके इस भावना से ही कार्य करने का प्रयास होना चाहिए। आर्य ने कहा कि मुख्य सचिव के पद के साथ निरंजन आर्य की मौलिकता भी बरकार रहेगी।
डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी, राजस्थान के अध्यक्ष डॉ. भजन लाल रोलन ने अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारी को पहली बार राज्य का मुख्य सचिव बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वंचितो को उनके लिए बनाये गए नीति नियमों को धरातल पर लागू करवाने के लिए यह एक अच्छा निर्णय है।
डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी राजस्थान, के महासचिव श्री अनिल कुमार गोठवाल ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि ऊर्जावान, मिलनसार और संवेदनशील व्यकित्व के धनी श्री आर्य का राजस्थान का मुख्य सचिव बनना अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के पद रहते हुए श्री आर्य द्वारा बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन किये जाने पर ही मुख्यमंत्री ने उन्हें मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है।
इससे पूर्व मुख्य सचिव को वैलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं माल्याअर्पण व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
समारोह में पूर्व आईएएस महेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस बी एल आर्य, पूर्व डीजीपी जसवंत सम्पतराम, पूर्व डीजीपी कन्हैया लाल बैरवा, पूर्व एडीजी आरपी सिंह, पीसी बेरवाल आईएएस, जयनारायण शेर आईजीपी, पूर्व आईजीपी गुरुचरण राय, पूर्व आईजीपी यादराम फांसल, पूर्व आईएएस एमएस काला, संस्था के उपाध्यक्ष बीएल बैरवा, जोधपुर, बिलाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, उदयपुर आदि जिलों के डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के जिलाध्यक्षों ने भी शिरकत की।
Invalid slider ID or alias.