वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा।राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष मनोज माली के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर आज चामटी खेड़ा में आलोक मीणा की हत्या किए जाने से मृतक की माता प्रियंका मीणा के साथ कोई आपराधिक घटना के कारण न्याय प्रदान कर राहत दिलाई जावे हत्यारों को फांसी की सजा दी जावे ओर प्रियंका को 50 लाख के मुहावजा व राज्य सरकार द्वारा राज्य की सेवा में नियुक्त प्रदान कराई जावे।
मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाकर संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कड़ी करवाई की जाएं।
यह ज्ञापन में मांग कर निंबाहेड़ा एसडीएम कार्यालय पर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा गया।
इस दौरान संजय वैष्णव ग्राम उपाध्यक्ष मंडावली, पंकज धाकड़ उपाध्यक्ष मंडावली, संदीप धाकड़ कोषध्यक्ष, सोहन प्रजापत, अंकित धाकड़, सोनू जैन, राकेश कुमावत ग्राम अध्यक्ष चांदखेड़ा,भगवानलाल उपाध्यक्ष चांदखेड़ा, भरतराज कुमावत, पवन धाकड़ ग्राम अध्यक्ष नरसिहगढ़, ओमप्रकाश माली ग्राम अध्यक्ष अरनियामाली, सूरज माली, श्रवण रेगर,निखिल बलाई,राहुल रैगर, रोहित वैष्णव, लक्ष्मण चारण, अनिल जाट आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Invalid slider ID or alias.