वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि जिले में अवैध हथियारो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को 03 फरवरी 2021 को मुखबीर सूचना मिली की कन्हैया लाल पुत्र शांति लाल निवासी सरथला थाना बड़ीसादड़ी अवैध हथियार के पास अवैध हथियार है, सूचना पर कार्यवाही हेतु कैलाश सिंह सान्धु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणावत के नेतृत्व में जिला विशेष टीम ने थानाधिकारी बड़ीसादड़ी को सूचित कर थाना बड़ीसादड़ी सरथला गांव में कन्हैया लाल पुत्र शांति लाल मेनारिया के मकान में दबिश दी जाकर नियमानुसार तलाशी ली गयी। कन्हैया लाल पुत्र शांतिलाल को डिटेन किया गया व तलाशी में 1 पिस्टल मय मैग्जीन जिसमे 5 राउंड भरी हूई मिली, उक्त हथियार के बारे में कन्हैया लाल से वैध लाईसेंस के बारे पूछा तो नहीं होना बताया। कन्हैया लाल पुत्र शांति लाल से उक्त हथियार अपने पास रखने हेतु कोई वैध लाइसेंस नही होने से आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 आईपीसी का अपराध बनने से कन्हैया लाल पुत्र शांति लाल को गिरफ्तार कर खिलाफ पुलिस थाना बड़ीसादड़ी पर प्रकरण दर्ज की कार्यवाही की जारी है।
थाना बड़ीसादड़ी टीम सदस्य में हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश चंद्र, कांस्टेबल सुरेंद्र ,जाकिर हुसैन ड्राइवर, महिला कांस्टेबल सुमित्रा डीएसटी टीम सदस्य में हेड कांस्टेबल दुर्गा सिंह कांस्टेबल चंद्र करण सिंह, मुनेंद्र सिंह ,जितेंद्र , राजदीप सिंह, दिनेश कुमार , चालक शांतिलाल थे।