Invalid slider ID or alias.

बाड़मेर/बालोतरा- पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह-व्यापार के अड्डे पर कार्यवाही कर दो युवतियों व दो युवकों को किया गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज।बालोतरा@ श्री अशरफ मारोठी

बालोतरा।पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह-व्यापार के अड्डे पर की कार्यवाही दो युवतियों व दो युवकों को किया गिरफ्तार, पीटा एक्ट में की कार्यवाही बालोतरा के नया बस स्टैंड स्थित ए-वन स्पा सेंटर पर मसाज करने के नाम पर खुलेआम किया जा रहा था देह-व्यापार बालोतरा पुलिस उपाधीक्षक धनफूल मीणा के नेतृत्व में नया बस स्टैंड पर ए-वन स्पा सेंटर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने डमी ग्राहक भेजकर पहले किया सत्यापन बोगस ग्राहक का इशारा मिलते ही पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश देकर देह-व्यापार में लिप्त दो लड़कियों व दो लड़कों को किया दस्तयाब स्पा सेंटर पर पुलिस दबिश के दौरान एक समाजसेवी संस्था के संचालक का नाम भी आया सामने संस्था के संचालक की इस अवैध देह-व्यापार के अड्डे को संचालित करने में क्या भूमिका रही यह भी पुलिस के लिए जांच का विषय बालोतरा पुलिस संस्था संचालक के विषय में जांच करें तो। क्षेत्र में चल रहे और भी अवैध जिस्मफरोशी के अड्डों का होगा पर्दाफाश बालोतरा पुलिस ने गिरफ्तार युवक युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। स्वयंसेवी संस्था संचालक के खिलाफ बालोतरा पुलिस कार्यवाही करे तो और भी देह-व्यापार के अड्डों का होगा पर्दाफाश।

Don`t copy text!