वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। प्रीति जैन पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला विशेष टीम ने आज मंगवार सुबह हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में जिला विशेष टीम व पुलिस थाना गंगरार से रतन सिंह थानाधिकारी मय जाप्ते ने गंगरार थानान्तर्गत होटल सिलवर व जय प्लाजा के पास हाईवे रोड पर परिवहन करते हुए 6 डंपर व 1 ट्रेलर को रोका। टीम ने वाहनों की जांच की तो सामने आया की उक्त वाहनो में अवैध रुप से बजरी परिवहन की जा रही थी जिसकी उनके पास कोई रॉयल्टी रसीद नहीं थी। पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए वाहन चालक अपने वाहनों पर तिरपाल लगाकर परिवहन कर रहे थे। उक्त वाहनों को डिटेन कर पुलिस थाना गंगरार पर खड़े करवाये। पुलिस ने मौके से वाहन चालक रामस्वरूप, बसंतीलाल, महेंद्र सिंह, सूरज, श्याम लाल, पर्वत सिंह, विनोद को डिटेन कर लिया। पुलिस की पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि ऊक्त बजरी भीलवाड़ा जिले की बनास नदी से चोरी छिपे अपने वाहनों में भरकर प्रतापगढ़, निम्बाहेड़ा की तरफ ले जा रहे थे। अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ माइनिंग विभाग को सूचना दी गई, जिस पर माइनिंग विभाग के कार्य निदेशक जमना शंकर गुर्जर व पुलिस थाना गंगरार की ओर से माइनिंग एक्ट में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।