वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। थाना द्वारा अपनी प्रेस रिपोर्ट में एसएचओ सुरेश चंद्र मीणा द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 जनवरी 22 तथा 18 जनवरी 22 मध्य रात्रि में कुशल कुमार पिता हरिसिंह तातेड महाजन उम्र 35 साल निवासी डुंगला व मनीष पिता कांतिलाल तातेड़ उम्र 39 साल निवासी सदर बाजार डुंगला थाना डुंगला के घर में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर नगदी व सोने, चांदी के जेवरात चोरी करके ले गये थे। जिसके संबंध में थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 13 / 2022 धारा 457,380 भादंसं में दर्ज कर पतेरसी माल मुल्जिमान की गई । तथा अज्ञात मुल्जिमान की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक प्रिति जैन व हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) चित्तौड़गढ़ के मार्गनिर्देशन एवं नगेन्द्र कुमार वृत्ताधिकारी वृत बडीसादडी के पर्यवेक्षण में थाना हाजा के प्रकरण में पतारसी माल मुल्जिमान हेतु गठित टीम सुरेश चंद्र मीणा उ.नि. थानाधिकारी डुंगला मय जाप्ता कानि. कांस्टेबल सुरेन्द्र ,सुरेश, विरेन्द्र सिंह द्वारा मुखबिर मामुर कर पतारसी कर अभियुक्त भगवत सिंह पिता मदनसिंह राजपुत उम्र 47 साल निवासी पुरानी तहसील के पास डुंगला, सुर्यभान सिंह पिता भगवत सिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी पुरानी तहसील के पास डुंगला, रिषभ पिता मनोज जाति नागौरी जैन उम्र 22 साल निवासी पुरानी तहसील हनुमान मंदिर के पास डुंगला, जिला चित्तौड़गढ़ द्वारा प्रकरण हाजा की घटना कारित करना पाया जाने से उपरोक्त अभियुक्तगणों को बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया है। हर तीनों अभियुक्तगणों का पीसी रिमांड स्वीकृत करवा प्रकरण हाजा के मशरूका माल बरामदगी बाबत व अन्य घटनाओं के बारे में पुछताछ की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है ।