वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार को भूपालसागर में आयोजित हुआ। शिविर में रोगियों की बीपी शुगर जांच स्कैनिंग की गई। शिविर में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहित कुमावत ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के रोगियों की जांच एवं उपचार किया गया।
शिविर मे प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत तथा उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह ने जानकारी ली। कैम्प में 635 लोगों को पंजीकृत किया गया। केम्प मे 6 विकलांग लोगो के प्रमाण – पत्र बनाये गए । कैम्प में 976 बच्चो की पूर्व स्क्रीनिंग कर 81 का ईलाज किया गया, जिसमे से 2 बच्चो को रेफर किया गया। फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ मनोरोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ ई . एन . टी विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जगदीश राम बावरी, डॉ कुलदीप सिंह डॉ कमल शर्मा , डॉ गुंजन श्रीवास्तव ने अपनी सेवाए दी।