वीरधरा न्यूज़। डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल
डूंगला।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि रविवार को शहीद दिवस के रुप मे मनाई गई। इस मौके पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा पुष्पांजलि अर्पित की । इसके साथ ही उपखंड कार्यालय से उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ शांति मार्च निकाला गया । जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व अन्य महापुरुषों के प्रेरणादायक संदेश देने के साथ ही कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर आमजन को जागरूक किया गया।
शांति मार्च उपखंड कार्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड ,सदर बाजार , पुरानी तहसील रोड होते हुए प्रेमनगर निकले जहां पर हॉस्पिटल के सामने से गुजरते हुए मंगलवार कानोड़ मार्ग पर होते हुए पुनः उपखंड कार्यालय पहुंचे । आयोजित शांति मार्च कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा, टीडीआर पन्नालाल रेगर, अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय वैष्णव, छात्रावास अधीक्षक दशरथ सिंह, उपखंड कार्यालय के कार्मिक सुभाष चंद्र, नंदलाल गायरी पंचायत समिति कार्यालय के कार्मिक एवं विद्यालयों के अध्यापक, स्काउट गाइड के सचिव गंगा राम जणवा सहायक सचिव दिनेश लाल सुथार आजाद मोहम्मद के साथ मांगीलाल की स्काउट टोली ने नगर भ्रमण कर शांति मार्च निकाला।