Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा-शहीद दिवस पर स्व. रामचन्द्र कीर की स्मृति में शिविर में हुआ 111 यूनिट रक्तदान।

वीरधरा न्यूज।भीलवाड़ा@श्री पंकज आडवाणी।

भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की ग्रामीण रक्तदान जागरूकता मुहिम हर पंचायत रक्त पंचायत के तहत कीर खेड़ा सांगानेर निवासी स्व. रामचंद्र कीर की पुण्यथिति एवं शहीद दिवस पर परिवारजनों ने अनुकरणीय पहल करते हुए रक्तदान कर जरूरतमंदों को समर्पित किया। गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि शहीद दिवस के उपलक्ष में महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान की अलख जगाते हुए कीर खेड़ा सांगानेर निवासी रमेश कीर एवं सांवर क़ीर ने अनुकरणीय पहल करते हुए अपने पिताजी स्व. रामचंद कीर की छठी पुण्यथिति पर अपने परिवारजनों एवं ईष्ट मित्रो सहित 111 यूनिट रक्तदान कर मानव सेवा में समर्पित किया। शिविर में परिजनों सहित ग्रामीण क्षेत्रो से समाज के युवाओ ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर कन्हैयालाल क़ीर, जगदीश क़ीर, लक्षमण कीर संतोकपुरा, भगवती क़ीर मंगरोप, कन्हैयाल लाल क़ीर त्रिवेणी सरपंच जगदीश कीर कोदुकोटा सभी परिवार जनों ने श्रद्धांजलि स्वरूप उत्साह के साथ रक्तदान किया।शिविर में परिजनों के साथ परिचितों ने भी उत्साह दिखाया, सिंधी समाज के युवा समाजसेवी पंकज आडवाणी ने बड़े भाई मनीष आडवाणी के साथ रक्तदान किया। शिविर में कवि डॉ. एस के लोहानी ने 54 वी बार रक्तदान किया। ग्रामीण क्षेत्रो से क़ीर समाज के युवा उत्साह के साथ रक्तदान करने पहुंचे 40 से अधिक युवाओ ने प्रथम बार रक्तदान किया। संस्थान के सदस्य नरसिंह बावरी ने सभी रक्तदाताओ एवं महात्मा ग़ांधी ब्लड बैंक टीम का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!