Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जुआ खेलते 7 गिरफ्तार, 2 कार, 3 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल, 75400 रुपएव उपकरण जब्त जिला विशेष टीम की कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तोडगढ़। प्रीति जैन जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि जुआ /सट्टा खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान कल दिनांक 29.01.2022 की रात्रि को जिला विशेष टीम को सूचना मिली की डूंगला थाना अंतर्गत गाँव पालोद में तालाब के पास कुछ लोग घोडी दाने पर रुपयों का दाव लगा जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना की सही तस्दीक होने पर हिम्मत सिंह देवल अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी विक्रम सिंह राणावत के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं पुलिस थाना डूंगला से गणपत लाल सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ते ने संयुक्त रूप से गांव पालोद में तालाब पर दबिश दी तो घोड़ी दाने पर दाव लगाने वाले जुआरी भागने लगे, जिन्हें टीम ने घेरा देकर के पकड़ा। पुलिस टीम ने अभियुक्तगणों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के कारण मौके से अनिल पटवा पिता अशोक पटवा जैन उम्र 31 साल निवासी आसावरा माता मन्दिर के पास पुलिस थाना भदेसर, कालू उर्फ आरिफ पिता मोहम्मद याकूब पठान मुसलमान उम्र 30 वर्ष निवासी बघाना जिला नीमच मध्य प्रदेश, शाहरुख पिता सत्तार खान पठान मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी कादरी चौक डूंगला, शाहरुख पिता एहसान खां जाति पठान मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी कादरी चौक डूंगला, कैलाश पिता देवीलाल खटीक उम्र 45 साल निवासी खटीक मोहल्ला चित्तौड़गढ़, समीर पिता अब्दुल मजीद जाति कुरैशी मुसलमान उम्र 26 साल निवासी छोटा कसाई मोहल्ला निम्बाहेड़ा, सफाकत अली पिता मासूम अली सैय्यद मुसलमान उम्र 48 साल निवासी बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 कार, 3 मोटरसाइकिल,7 मोबाइल व 75400 रूपये जुआ राशि और घोड़ी दाने वजह सबूत जब्त कर उनके ख़िलाफ़ पुलिस थाना डूंगला पर जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!