चित्तौड़गढ़-सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करीब 1 करोड़ का अवैध अफीम डोडाचूरा पकड़ा, ट्रक जब्त कर एक को किया गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़। महानिरीक्षक पुलिस रेंज उदयपुर कि तरफ से अवैध मादक पदार्थ की धरपकड बाबत अभियान चलाया जा रहा है जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चितौडगढ के निर्देशन में हरेन्द्र सिंह सौदा थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुवे सुरेन्द्र सिंह उपनिरीक्षक प्रभारी थाना सदर चितौडगढ़ ने मय जाब्ता आज दिनांक 29.01.2022 को मय जाब्ता के हाईवे रोड धनेत पुलिया पर नाकाबन्दी की। दौराने नाकाबन्दी कोटा उदयपुर हाईवे की तरफ से ट्रक आई जिसे रुकवा कर ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में लहसुन के कट्टो के साथ करीब एक करोड़ मूल्य का 24 क्विंटल 39 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम डोड़ा चूरा जब्त किया जाकर मौके पर ट्रक चालक गोपी राम उर्फ गोपी पिता रामकरण राम धुंधवाल जाट उम्र 22 साल निवासी धुंधवालो की ढाणी अलाय थाना श्रीबालाजी जिला नागौर को मौके से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ मे उक्त अफीम डोडा चुरा अपने साथी कालु राम पिता खुमा राम सारण जाट निवासी सारणो की ढाणी, बारानी जिला नागौर के द्वारा प्रतापगढ के पास से भरना व नागौर ले जाना बताया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम डोडा के बारे मे अग्रिम अनुसंधान जारी है। प्रकरण का अनुसंधान तुलसी राम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली चितौडगढ द्वारा किया जा रहा है।