निम्बाहेड़ा-जेके सीमेंट फेक्ट्री मांगरोल से 400 किलोग्राम लोहे की प्लेट चोरी के मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा। पुलिस द्वारा जेके सीमेंट फेक्ट्री मांगरोल से लोहे की प्लेटे चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार दिनांक 20/01/2022 को प्रार्थी मनोज कुमार त्यागी सुरक्षा अधिकारी जे.के. सीमेंन्ट फैक्ट्री मांगरोल ने थाने पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 20/01/2022 को रात्री 01 बजे के लगभग जे.के. सीमेंन्ट फैक्ट्री मांगरोल में 25 मेगावाट के पीछे बाउण्ड्री वाल पर दो व्यक्ति मारूती वेन से लोहे की प्लेटे चोरी करके भाग गये, रिपोर्ट पर थाना पर धारा 379 भा.द.स. में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के जिम्मे किया गया।
वही दूसरी और इस मामले में पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ प्रीति जैन द्वारा मामले की घटना को गम्भीरता से लेते हुये शीध्र मुल्जिमान की गिरफ्तारी के निर्देश प्रदान किये जिस पर हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ, आशीष कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत निम्बाहेडा के निर्देशन में फूलचन्द टेलर पु.नि. थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता की टीम गठित की गई, इसके बाद उक्त टीम इन्चार्ज को दिनांक 27/01/2022 को सूचना मिली की जे.के. सीमेंन्ट फैक्ट्री मांगरोल से चोरी करने वाले अभियुक्त टीला खेडा घाटी पर बैठे हुये है जिस पर सूरज कुमार स.उ.नि. मय पुलिस टीम के टीला खेडा घाटी पर पहुंचे जहा पर दो व्यक्ति बैठे हुये मिले जिनका नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम नारायण लाल पिता कालुराम भील उम्र 26 साल निवासी शाहबाद व शान्तिलाल पिता भेरूलाल भील उम्र 24 साल निवासी शाहबाद थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ होना बताया जिस पर नारायण लाल व शान्तिलाल को तफतीश हेतु साथ ले आये पूछताछ के बाद प्रकरण में अपराध प्रमाणित पाया जाने से इन्हें गिरफ्तार कर चोरी हुआ सामान एवं चोरी करने में प्रयुक्त वाहन मारूती वेन को जब्त किया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया जाकर प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है।