वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा।कस्बे में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी सादगी पूर्ण रूप से मनाया गया जिसमें मुख्य समारोह का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावा में आयोजित हुआ, जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन कि पालना करते हुए स्थानीय विद्यालय द्वारा कार्यक्रम कि शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके हुई।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य राकेश टांक ने विद्यालय द्वारा जारी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें विद्यालय द्वारा किए उत्कृष्ट कार्यों व प्रदर्शन का वर्णन किया, कार्यक्रम का संचालन रेखा दक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल थे। कार्यक्रम के उद्बोधन में सरपंच ने पंचायत के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामवासियों को बधाई दी सरपंच ने कहा कि हमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन कि पालना करते हुए कार्यक्रमों व त्योहारों को मनाना चाहिए है मास्क लगाएं रखें। शिक्षा के क्षेत्र सावा के उज्जवल भविष्य में ग्राम पंचायत हर सम्भव प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में सावा ग्राम पंचायत उपसरपंच शम्भु लाल तेली , चोकी प्रभारी जगवीर सिंह, जिला परिषद सदस्य बिनु मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य श्याम लाल मेघवाल, सत्यनारायण सुखवाल अनिल अगाल स्थानीय विद्यालय में पंचायत के वार्ड पंच व सावा पुलिस चौकी स्टाफ व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेखा दक ओर मुक्ता निगम ने किया।