चित्तोडगढ़-गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियां रही आकर्षण का केंद्र।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। 73वां गणतंत्र दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समरोह में मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सांसद सी पी जोशी, जिला प्रमुख डॉ सुरेश धाकड़, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, सभापति संदीप शर्मा, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, जिला परिषद् सीईओ अपर्णा गुप्ता, एडीएम (प्रथम) रतन कुमार स्वामी, एडीएम (द्वितीय) ज्ञानमल खटीक आदि उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी ने महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश वाचन किया, जिसमें राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में हुए चहुंमुखी विकास कार्यों को विस्तार से बताया गया। लोक कलाकार लक्ष्मीनारायण रावल की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसमें वैक्सीनेशन, पानी बचाओ, कोरोना गाइडलाइन का पालन करें सहित अन्य जागरूकता सन्देश गीत के माध्यम से प्रस्तुत किये गए। मुख्य समारोह में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वन विभाग ने घर-घर औषधि योजना, चिकित्सा विभाग ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन आदि विषयों पर झांकियां प्रस्तुत की। इसके अलावा राजस्थान पुलिस, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, महिला अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, राजिविका, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
झांकियों के प्रदर्शन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम स्थान पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की झांकी, द्वितीय स्थान पर राजिविका की झांकी, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से महिला अधिकारिता/महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की झांकी रही। मुख्य अतिथि द्वारा तीनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रौशनी प्रतियोगिता में नगर परिषद, यूआईटी, वन विभाग को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक अखिलेश श्रीवास्तव रहे। संचालन अब्दुल सत्तार खान एवं पूजा राजोरा ने किया।
मुख्य समारोह में इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में एडीएम (द्वितीय) ज्ञानमल खटीक, तहसीलदार कन्हैयालाल धाकड़, उप श्रम आयुक्त संकेत मोदी, डॉ. प्रकाश चन्द्र चपलोत प्राध्यापक (शस्य विज्ञान) वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़, गोविन्द कुमार चतुर्वेदी अतिरिक्त कोषाधिकारी, डॉ. मनोज मीणा चिकित्साधिकारी (शिशु रोग विशेषज्ञ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ीसादड़ी, डॉ. भारती सिंघल हौम्योपैथिक चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सालय, डॉ. बालमुकुन्द भट्ट प्रभारी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय निम्बाहेड़ा, डॉ. नन्दपाल बैरवा पशु चिकित्सा अधिकारी एकलिंगपुरा रावतभाटा, मीनाक्षी वाधवानी कनिष्ठ अभियन्ता नगर विकास न्यास, मनजीत सिंह प्रवर्तन अधिकारी (रसद) गंगरार, विश्वजीत घारू कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक, पंकज मिश्रा छात्रावास अधीक्षक राशमी, बद्रीलाल रावत लेखा सहायक पंचायत समिति निम्बाहेड़ा, फारूख मोहम्मदमेल नर्स ग्रेड प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मण्डफिया तहसील भदेसर, पूनम सुखवाल ए.एन.एम. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर चित्तौड़गढ़, कैलाश सिंह वरिष्ठ सहायक कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़, अब्दुल सलाम वरिष्ठ सहायक शहीद मेजर नटवर सिंह राउमावि, सूरज प्रकाश कांटिया वरिष्ठ अध्यापक राउमावि ओडून्द, डॉ. फौजिया अन्जुम खान अध्यापिका स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय निम्बाहेड़ा, डॉ. अनीता सोनी अध्यापिका राउप्रावि सिन्दवड़ी सामरी, बृजेन्द्र गुर्जर पटवारी तहसील गंगरार जिला, उदय लाल गुर्जर वनरक्षक उप वन संरक्षक कार्यालय चित्तौड़गढ़, रेखा डामोर वनरक्षक वनपाल नाका वन्यजीव बस्सी, अनुज शर्मा मैकेनिक प्रथम राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. रावतभाटा, बिन्दु जोशी बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र चित्तौड़गढ़, जय कुमावत गाइड चित्तौड़गढ़, सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना सदर निम्बाहेड़ा, बंशीलाल मीणा सहायक कर्मचारी कार्यालय जिला रसद अधिकारी, शंभुसिंह सहायक कर्मचारी जिला कलक्टर कार्यालय, लक्ष्मी गुर्जर छात्रा भुवनभानु सूरीश्वर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौडगढ़, हर्षिता सोनी जूना बाजार (खिलाड़ी), रानी मेनारिया ओछड़ी (खिलाड़ी), सुहानी ओझा छात्रा 196 शास्त्री नगर, ट्विंकल कुमावत विष्णु टॉकीज के पास मीणा पाड़ा चित्तौड़गढ़ (खिलाड़ी), रजत ओझा विद्यार्थी राउमावि पुरूषार्थी चित्तौड़गढ़, हर्ष बाबेल छात्र दीक्षा इन्टरनेशनल स्कूल कपासन, रिंकु माली छात्रा राबाउमावि चित्तौड़गढ़ , वैदिका सालवी छात्रा राबाउमावि, खुशीराम साही शहीद मेजर नटवर राउमावि चित्तौड़गढ़, जयन्त वडारा विद्यार्थी एल. के सिंघानिया पब्लिक स्कूल निम्बाहेड़ा, हर्ष फौजदार विद्यार्थी एल. के सिंघानिया पब्लिक स्कूल निम्बाहेड़ा, सुराकला अप्पला राजू स्क्रेप आर्टिस्ट चित्तौड़गढ़, विजय चौहान कनिष्ठ सहायक नगर परिषद् चित्तौड़गढ़, कमल कुमार धनवानी कनिष्ठ सहायक नगर परिषद् चित्तौड़गढ़, स्पिक मैके संस्थान चित्तौड़गढ़, सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति परामर्श एवं पुनर्वास केन्द्र, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, छोटू कुमार चेचानी पत्रकार को सम्मानित किया जाएगा।