वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@श्री नवरंग जीनगर।
चित्तौड़गढ़। निकटवर्ती एराल ग्राम पंचायत के चित्तौडी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। जहां कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के साथ विद्यालय में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम शिक्षिकाओ द्वारा प्रस्तुत किए गए। चित्तौडी के राउप्रावि में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रविराज सिंह जाड़ावत ने कहा कि विद्यालयी स्टाफ और दानदाताओं के सहयोग से विकास कार्य कर विद्यालय का स्वरूप बदला है। यह पहल निसंदेह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए ग्राम पंचायत एराल की ओर से भी विद्यालय को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। कार्यक्रम में भामाशाह उदयलाल जैन ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कंचन जीनगर ने विद्यालय में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि विद्यालय स्टाफ का पूरा प्रयास होगा कि अब बच्चों के लिए टेबल और कुर्सी की व्यवस्था हो, इसकी शुरुआत आठवीं कक्षा से की जाएगी। इस दौरान विद्यालय शिक्षिकाओं ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में उपसरपंच लोकेंद्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष धनराज तेली, वार्ड पंच भीमा भील, अध्यापिका सीमा मीणा, पूनम,सोनल मीणा, समाजसेवी राजकुमार जैन, पवन सेन,कालूसिंह मौजूद रहे। इससे पूर्व समारोह में अतिथियों का वरिष्ठ प्रबोधक भैरूलाल रावल द्वारा माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका निर्मला सुराणा ने किया।