श्री बंशीलाल धाकड़ की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़.प्रतापगढ
भारतीय अफीम किसान विकास समिति 24 नवंबर 2020 को चित्तौड़गढ़ कलेक्ट्री के सामने विशाल धरना लगायागी।
अफीम किसान विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट ने बताया कि धरने मे मांग की जाएगी कि 1997-98 से आज दिन तक के रुके हुए सभी लाईसेन्स को 20 किलो प्रति हैक्टर के हिसाब से बहाल करें। मार्फिन 3.00 प्रतिशत के हिसाब से कम करें वील की मार्फिन 3 प्रतिशत कर घटिया के नाम से रूके सभी टन टैंकों को जमा करें। और दिल्ली जाने के लिए पहुँचाने की तारीख पहुँचाने पर राय कर तय की जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जाट ने सभी अफिम किसानो से धरने पर उपस्थित होने की अपील की।