वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार जिला हाजा में चलाये जा रह अवैघ बजरी परिवहन की धपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चित्तोडगढ अमितसिंह की निगरानी में सन्तोष तिवारी सउनि, फतेहसिंह हेड कॉन्स्टेबल मय जाप्ता के आठ ट्रक डम्परें में प्रतिबन्धित बजरी होने से ट्रक एलपी के चालक कालु गर्जर पिता रामा निवासी कान्याखेडी थाना हमीरगढ जिला भीलवाडा, डम्पर चालक कमलेश पिता बाबुलाल रेबारी निवासी सुली खेडा थाना गंगरार, डम्पर चालक किशनलाल पिता नन्दलाल गुर्जर निवासी अनवासा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाडा, डम्पर चालक सीताराम पिता लादुराम गुर्जर निवासी कान्याखेडी थाना हमीरगढ भीलवाडा डम्पर चालक गोदुलाल पिता रतनलाल कीर निवासी कीरो की झोपडिया थाना हमीरगढ भीलवाडा, ट्रक डम्पर के चालक केलाश चंद्र मीणा पिता सुन्दर लाल निवासी खेडा नारसिंह माता थाना धमोतर जिला जिला प्रतापगढ, डम्पर चालक बद्रीलाल पिता नंदलाल नायक निवासी खाती खेडा थाना मंगरोप जिला भीलवाडा एवं वाहन डम्पर चालक शिवलाल पिता डुंगर गुर्जर निवासी मोई थाना बिगोद जिला भीलवाडा होकर आठों ही वाहनों में बिना लाईसेन्स के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करना पाया जाने से अवैध बजरी परिवहन करना पाया जाने से डिटेन कर थाना अहाते में खडा किया गया है। मौके पर अल्टो कार का बजरी वाहनों के आगे सुचना देने हेतु एस्कोर्ट करना पाया जाने से धारा 207 एमवी एक्ट में जब्त किया किया गया है।