वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक कार्य मन्त्रालय, भारत सरकार की ओर से संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृति को सम्बन्धित स्कूल/कॉलेज से वेरिफाई किये जाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2022 निर्धारित है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंजूर खाँ पठान ने बताया कि सम्बन्धित विद्यालय/कॉलेज अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड से NSP PORTAL पर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदनों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि पश्चात संस्था स्तर से आवेदन का निस्तारण नहीं किया जा सकेगा। वेरिफिकेशन के अभाव में छात्र-छात्रा के छात्रवृति से वंचित रहने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान/विद्यालय/कॉलेज की होगी। सम्बन्धित आवेदक विद्यार्थी अपनी एप्लीकेशन आई डी एवं पासवर्ड से हर स्तर पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।