वीरधारा न्यूज।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
चिकारडा। मंगलवाड़ -उदयपुर सिक्स लाइन पर रोड़जी का खेड़ा के पास चलती एम्बुलेंस में आग लग गयी। चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही गुजरात पासिंग एम्बुलेंस में इंजन में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और चालक को पता ही नही था। पास में रिलायंस पैट्रॉल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जब देखा तो आवाज दे कर उसे रोका और जल्दी से गाड़ी से चालक को बाहर निकाला थोड़ी देर में ही पूरी एम्बुलेंस धुं धुं कर जल गयी । गनीमत रही कि एम्बुलेंस में कोई मरीज या अन्य कोई नही था। एंबुलेंस टवेरा जीजे 18 एजेड 3507 गुजरात पासिंग ये एम्बुलेंस पूरी तरह जल गयी। सूचना पर मोके पर टोल प्लाजा की हेल्प टीम व एम्बुलेंस मोके पर पहुची वही सूचना पर मंगलवाड़ थाने के हेडकांस्टेबल मौके पर पहुचे । बाद में फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग बुझाई गई । बताया गया कि एंबुलेंस चित्तौड़गढ़ मरीज को छोड़कर पुनः गुजरात की ओर जा रही थी की पेट्रोल पंप के पास उक्त हादसा हुआ जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
Invalid slider ID or alias.