Invalid slider ID or alias.

डुंगला-चोरों ने सुने मकान को बनाया निशाना, मुकदमा हुआ दर्ज चोरों का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। कस्बे में चोरों द्वारा सूने 5 मकान के ताले तोड़े जेवरात नगदी सहित माल ले उड़े।
जानकारी में डूंगला थानाधिकारी सुरेश कुमार मीणा द्वारा बताया गया कि डूंगला कस्बे में अज्ञात चोरों द्वारा 5 मकानों के ताले तोड़े जिसमें से तीन मकानों में चोरों को माल मिला जबकि दो के मात्र ताले तोड़े गए इसको लेकर प्रार्थी कुशल कुमार पिता हरि सिंह जाति तातेड निवासी डूंगला थाना डूंगला ने कानुनी कार्यवाही कराने को लेकर एक रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैं व मेरा पूरा परिवार मकान के ताला लगा कर मुम्बाई गये थे । दिनांक 18 जनवरी को सुबह मेरे मकान के पडोसीयो ने मुझे बताया कि बीती मध्य रात को अज्ञात चोरो द्वारा आपके मकान का ताला तोड़ रखा है व मकान के अन्दर सामान बिखरा पड़ा, घर में रखा सामान चोर चोरी कर ले गये है । फिर मै मेरे परिवार सहीत मुम्बाई से मेरे घर डूंगला आया व देखा तो मकान के मैन गैट का व मकान के अन्दर कमरों के ताले टुटे पाये । मैने मकान के अन्दर रखे सामान को देखा व चेक किया, तो मकान के अन्दर रखी आलमारी का ताला टुटा हुआ ,हो कर आलमारी में रखे मेरे माताजी के जेवर सोने की कडी नग एक बजनी 10 ग्राम , चैन नग एक 05 ग्राम , चुडीया नग चार 10 ग्राम , सोने के सिक्के जिनमें 5 ग्राम का एक , एक ग्राम के 6 नग व 5 ग्राम 6 नग मादलीया सोने का नाक के लोंग आदि जैवरात वजनी करीब 10 ग्राम आदि एंव चॉदी के सिक्के वजनी 2 किलो ग्राम , पायल चाँदी की 400 ग्राम , पुराने जेवर चॉदी के 500 ग्राम , परचुनी नोट 35 हजार रुपये एव फ्रेश नोट 100 के चार पैकेट जिनमें दो नये व दो पुराने कुल 40 हजार रुपये , 50 के दो पैकेट कुल 10 हजार रुपये , 10 के 6 पैकेट जिनमे दो पुराने व चार नये कुल 6,हजार रुपये , 20 के दो पैकेट कुल 4 हजार रुपये , दो रुपये के दो पैकेट , एक रुपये के तीन पैकेट , 5 रुपयों का एक पैकेट व आदि सामान बर्तन वगैरा रात के समय अज्ञात बदमासान मकान का ताला तोड कर चोरी कर ले गये । व इसी रात को मनीष पिता कान्ति लाल जाति तातेड निवासी डूंगला का सदर बाजार होली थडा मे मकान है जिनके मकान का भी अज्ञात बदमापान द्वारा रात के समय ताला तोड कर मकान के अन्दर प्रवेश कर चॉदी के पुराने सिक्के नग 09 वजनी 100 ग्राम , चांदी के सिक्का नया नग 540 से 60 ग्राम चॉदी के पायल 7 जोडी 500 ग्राम , सोने की रखड़ी नग 01 करीब 15 ग्राम , सोने की चुडी पाटले 01 सेट वजनी करीब 90 ग्राम , सोने की अंगुठीया वजीन करीब 8 से 10 ग्राम , चॉदी करीब 600,700 ग्राम व करीब 65 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये है । कस्बा डूंगल में ही श्रीमति सुरज बाई पत्नी भंवर लाल नागोरी निवासी बोहेडा हाल डूंगला के मकान के अन्दर से भी इसी रात को अज्ञात चोर एक पेटी चोरी कर ले गये जिसमे बैंक की पास बुक व करीब 10 हजार रुपये नगद व चॉदी के पायजब वगैरा सामान चोरी कर ले गये । मैं मुम्बई से आने में व सामान बैंक करने में समय लगने के कारण आज रिपोर्ट की है । कार्यवाही की जावे इसके के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया । इसको लेते हुए संबंधित क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तथा आसपास के ग्रामीणों से जानकारी ली गई संबंधित अज्ञात चोरों को ट्रेस करने का प्रयास जारी है शीघ्र ही पर्दाफाश करने का अनुमान है

Don`t copy text!