वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। थाना अंतर्गत कस्बे में एक ही रात में पांच सुने मकानों के ताले टूटे।
ग्रामीणों की जानकारी में सामने आया कि डूंगला कस्बे के पुरानी तहसील रोड पर हनुमान जी के मंदिर के पास रहने वाले ग्रामीणों के 5 मकानों के अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर सामान को अस्त-व्यस्त किया कर दिया। वही जानकारी मैं आया कि तीन मकानों के मात्र ताले तोड़े गए जबकि अन्य दो मकानों के ताले तोड़ते हुए अंदर रखा नगदी जेवरात चुराकर ले गए जिनकी कीमत 8 से 10 लाख रुपए आंकी जा रही है। वहीं बताया गया कि पांचों मकान मैं इन दिनों कोई भी नहीं रहता पांचों मकान सुने देखकर अज्ञात चोरों ने रेकी का सहारा लेते हुए चोरी को अंजाम दिया जिसमें से तीन मकान मालिक लंबे समय से बाहर रहते हैं जबकि दो मकान मालिक मकर सक्रांति के आसपास बाहर गए थे। चोरों ने पुलिस गस्त एवं नेपाली के पहरे को भी चकमा दिया। डूंगला थाना की गाड़ी रात में कस्बे में गश्त करती है , फिर भी चोरों के हौसले बुलंद थे। और उन्होंने चोरी को बेखोब अंजाम दिया । चोरी की सूचना उनके आस-पड़ोस के साथ नाते रिश्तेदारों ने पुलिस थाना डूंगला पर दी गई, जिसके चलते थानाधिकारी सुरेश चंद्र मीणा मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे, तथा बारीकी से मौका मुआयना करते हुए कुछ साक्ष्य जुटाए तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली तथा आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की तथा उनके द्वारा लोकेशन के आधार पर मोबाइल कॉलिंग की कॉल डिटेल निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बताया कि बहुत ही जल्दी चोरों का पता लगाकर चोरी का राज फास करेंगे। मकान मालिकों के बाहर होने से अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है उनके आने के बाद ही नुकसान का पता लगेगा, तथा रिपोर्ट दर्ज होगी।