वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। कृषि काश्त की जमीन में अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राकेश गुर्जर, प्रदीप छीपा, राजुलाल कुमावत नमानपुरा, विष्णु कुमावत मानपुरा आदि ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें मानपुरा ग्राम की आराजी संख्या 32, 33, 34, 35, 36 रकबा कुल 1.68 हेक्टर भूमि जो कि एक सामलाती कृषि भूमि है जिसके कई खातेदार है। इन आराजियात का बंटवारा भी नहीं हुआ है। इस भूमि पर अपने धनबल व भूजबल पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा है जो कि बिना किसी स्वीकृति के होकर खेती की जमीन पर किया जा रहा है। जिसकी पूर्व में भी 12 जनवरी, 2022 को तहसीलदार बस्सी को शिकायत की गई थी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से अवैध खनन जारी रहा। दबंगाईयों द्वारा नदी किनारा की तथा विश्व धरोहर दुर्ग के आस पास ब्लास्टिंग के नियमों को ताक में रखते हुए ब्लास्टिंग की जा रही है जिसे रोके जाने की मांग की गई।
Invalid slider ID or alias.