Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-जिला कलक्टर की एक और पहल अल्पसंख्यक समुदायों हेतु लागू योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बुलाई वीडियो कॉन्फ्रेंस।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को अल्पसंख्यकों के लिए सरकार द्वारा लागू विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक विडियो कोंफ्रेंस का आयोजन किया, जिसमें जिलेभर से अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर ताराचंद मीणा एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंज़ूर खान आदि ने अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों को शिक्षा, व्यवसायिक ऋण, रोजगार, कौशल प्रशिक्षण सहित विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत कराया। योजनाओं की पात्रता एवं लाभ लेने की विधि के बारे में बताया गया। जिला कलक्टर ने इन योजनाओं का गाँव-गाँव प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी को कहा।

वीसी के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण हेतु संचालित व्यवसायिक ऋण योजना, शिक्षा ऋण, लघु ऋण योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु छात्रवृति योजना, मदरसा शिक्षा योजना, अनुप्रति योजना, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, पन्द्रह सूत्री कार्यक्रम, मौलाना आजाद फाउण्डेशन द्वारा देय छात्रवृति, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, नया सवेरा, नई उड़ान, पढ़ो प्रदेश, कौशल विकासः सिखो कमाओं, उस्ताद, नई मंजिल, नई रोशनी (अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास योजना), हमारी धरोहर, जियो पारसी, विरासत योजना, महिला समृद्धि योजना, बहुक्षेत्रिय विकास कार्यक्रम, अल्पसंख्यक ऋण आम माफी (एमनेस्टी) योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

विडियो कॉन्फ्रेंस में ये रहे उपस्थित

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मंज़ूर खान ने बताया कि वीसी के दौरान जिला मुख्यालय एडवोकेट सैयद दौलत अली, फैज़ मोहम्मद अंजुमन सेकेट्री, जानी पी अब्राहम फाथर चार्ज रेलवे स्टेशन, लियाकत अली शोरगर पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अमानत अली पार्षद, इम्तियाज़ लोहार, सलीम अशरफी सदर ओलमा मशायक संघ चित्तौड़गढ़, हाजिर उस्मान खां पठान पूर्व सरपंच सावा, हाजी इस्माइल मंसूरी समाज सेवी, गफ्फार खान वक्फ समिति महामंत्री सहित अन्य उपस्थित रहे। ब्लॉक लेवल से अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधि वीसी के माध्यम से जुड़े।

 

सौंपे ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र

अल्पसंख्यक ऋण आम माफी (एमनेस्टी) योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 133 लाभार्थियों के 54 लाख 86 हजार 533 रूपए का ऋण माफ़ किया जा चूका है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान इनमें से चार लाभार्थियों को जिला कलक्टर द्वारा ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र सुपुर्द किये गए। ऋण माफ़ी प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों की ख़ुशी का भी ठिकाना न रहा।

Don`t copy text!