वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला। कोविड 19 के बचाव को लेकर 15 जनवरी 2022 को कोविड मेघा टीकाकरण दिवस मनाया गया। जिसमें 15 प्लस 18 प्लस फर्स्ट एंड सेकंड डोज के साथ बूस्टर डोज लगाई गई। जानकारी में डूंगला सीएससी की रिपोर्ट के अनुसार सामने आया कि चिकारडा सेक्टर में 8 स्थानों पर 800 का टारगेट 18 प्लस फर्स्ट एंड सेकंड डोज के साथ बूस्टर डोज का रखा गया था । इसके साथ ही स्कूल चाइल्ड 15 प्लस के फर्स्ट डोज का टारगेट 400 का रखा गया। जिसमें फर्स्ट डोज 49 ,सेकंड डोज 153, बूस्टर डोज 60 प्लस की 18 लगाई गई। टीकाकरण को लेकर टीडीआर पन्ना लाल रेगर ,विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा समाज कल्याण विभाग के दशरथ सिंह राठौड़ ने चिकारड़ा का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। वही दशरथ सिंह राठौड़ द्वारा बस स्टैंड पर बिना मास्क के बैठे ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए पाबंद किया। तथा फालतू बस स्टैंड पर नहीं बैठने की हिदायत दी। टीकाकरण की जानकारी देते हुए डूंगला तहसील दार पन्ना लाल रेगर ने बताया गया कि चिकारड़ा में कुल बकाया 74 सेकंड डोज में से 53 डोज लगा दिए गए। बाकी बचे हुए के प्रयास जारी है। टीकाकरण रिजवान अली, उदय लाल जाट, तारा चौधरी, माया खटीक, सुनीता पुरबिया ,कविता जाट ,प्रकाश तेली भेरू लाल खटीक सुरेश कुमारी, दिनेश गायरी, भेरू लाल मेघवाल के द्वारा किया गया। रिपोर्टिंग शंकरलाल लखारा द्वारा की गई।
Invalid slider ID or alias.