Invalid slider ID or alias.

डुंगला-राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला द्वारा शनिवार को डूंगला बस स्टैंड किया काढ़ा वितरण।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।

डूंगला। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए आयुर्वेदिक निर्मित काढ़ा शनिवार को डूंगला के मुख्य बस स्टैंड पर प्रातः10 बजे पिलाया गया कार्यक्रम के अतिथि टीडीआर पन्ना लाल रेगर, डूंगला एसएचओ सुरेश चंद्र मीणा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र पुरोहित ,उपशाखा अध्यक्ष वरदी सिंह, रावत नाथू लाल डांगी थे। काढ़े का निर्माण डॉ बनवारी लाल शर्मा द्वारा किया गया उनके द्वारा बताया गया कि क्वाथ निर्माण में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियों को समाहित किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला के पदाधिकारियों ने आम जनता से आह्वान किया था कि अधिक से अधिक संख्या में उपयुक्त स्थान पर पहुंच कर आयुर्वेदिक निर्मित काढ़े का सेवन कर अपने आप को कोरोना जैसी महामारी से बचाएं। जिसके चलते ग्रामीण काढ़ा पीने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे, साथ ही बालिका विद्यालय की छात्राएं भी स्टैंड पर पहुंचकर कांटे का सेवन किया। तथा अपनी बॉडी की इम्यूनिटी पावर को पावर युक्त किया। उक्त आयुर्वेद निर्मित काढ़ा पीने से महामारी जैसी बीमारियां व्यक्ति को केचप नहीं कर सके। कार्यक्रम में समाज जन को कोरोना वायरस से बचाव की सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए उपस्तिथि दिखाई दिए।
इस कार्यक्रम में रा शि सं राष्ट्रीय के प्रदेश सचिव माध्यमिक शिक्षा रमेश चन्द्र पुष्करना व जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र पुरोहित, उपशाखा डूंगला के अध्यक्ष वरदी सिंह रावत, मंत्री पुरण मल लौहार, जिला संस्कृत शिक्षा सचिव नाथू लाल डांगी, किसान संघ ब्लॉक डूंगला के अध्यक्ष काशीराम , कोषाध्यक्ष कमलेश चौधरी, नरेश व्यास, नरेन्द्र सोनी सभाध्यक्ष, जिला प्रबोधक प्रतिनिधि चंदन सिंह , सुमित अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, सुरेन्द्र लोहार, हुक्मी शंकर नागदा, भवानी शंकर नागदा, रोशन सालवी आदि शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थिति रहेंगे।

Don`t copy text!