वीरधरा न्यूज़। इंदौर
महावीर बाग में संबोधि ध्यान एवं योग शिविर का हुआ आयोजन
इंदौर एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में संबोधि ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन हुआ। राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभ सागर और डॉक्टर मुनि शांतिप्रिय सागर के सानिध्य में आयोजित इस पंच दिवसीय शिविर में सैकड़ों साधक भाई बहनों ने योग प्राणायाम और ध्यान के प्रयोग किए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए शांतिप्रिय सागर ने कहा कि स्वस्थ और प्रसन्न जीवन दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है। स्वस्थ व्यक्ति अगर झोपड़ी में हैं तो भी सुखी है और बीमार व्यक्ति अगर कोठी में है तो भी दुखी है। उन्होंने कहा कि दुनिया में ब्लड प्रेशर डायबिटीज हार्ड अटैक कैंसर मोटापा घुटनों का दर्द और भूलने की आदत जैसी बीमारियां बहुत बढ़ रही है। शरीर में बीमारी आने के पांच मुख्य कारण है अव्यवस्थित जीवन शैली गलत खानपान मेहनत और व्यायाम न करना चिंता व तनाव खानपान की चीजों में केमिकल का बढ़ता उपयोग और प्रदूषण आदि।
उन्होंने कहा कि अगर हम सही संतुलित भोजन लें रोज व्यायाम प्राणायाम ध्यान करें पूर्ण विश्राम ले और सोच को सही और सकारात्मक रखें तो बीमारियों से मुक्त रहेंगे और सदा स्वस्थ और आनंद भरा जीवन जीने में सफल हो जाएंगे।
संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र मेहता ने बताया कि 19 नवंबर को सुबह 7:00 से 9:00 तक ध्यान और योग शिविर का लाइव आयोजन यूट्यूब पर शांतिप्रिय सागर चैनल से प्रसारित होगा।