वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।महावीर गोपाल गौशाला में मकर सक्रांति का पर्व ग्रामीणों की उपस्थिति में कच्छ गुजरात के स्वामी सुदर्शनाचार्य जी की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर गौशाला में 8 क्विंटल की लापसी बना कर गौ माता को भोग लगाया गया। इस पर्व पर ग्रामीण महिलाओं का हुजूम उमड़ा जिसमें महिला मंडल ने गौ माता को लापसी खिलाई। इसके साथ ही गौ माता की पूजा अर्चना कर लुगड़ी साड़ियां ओड़ाई गई। दीपक जलाकर पूजा अर्चना करते हुए देश कल्याण की कामना की। इस मौके पर किसी महिला ने लुगड़िया तो किसी ने साड़ी ओड़ाई। अशोक कोठारी द्वारा गौशाला के ग्वालो को सर्दी से बचाव के लिए प्रत्येक ग्वाले को कंबल भेंट किया। आवरी माता के दिनेश अग्रवाल द्वारा गौ माता को पूड़ी लापसी खिलाई गई तो किसी ने खिचड़ा खिलाया बालकों ने गौमाता को घास खिलाते, हरा चारा खिलाते, गन्ना कुट्टी खिलाते, लापसी खिलाते की सेल्फी लिया वही गौमाता के बछड़े बछडियो को दुलारते की सेल्फीया ली। तो महिलाओं ने इस मौके पर गौ माता के समक्ष जमकर नृत्य का आनंद लिया जिसमें अधिकांश महिलाएं 60 वर्ष से अधिक उम्र की होकर भी अपनी गौ माता के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए लाड दुलार के साथ नृत्य करने में चार चांद लगाए। जानकारी में गौशाला के अध्यक्ष शुभागमन छाजेड़ के बताया कि इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा गौ माता की पूजा अर्चना की गई तथा 8 क्विंटल की लापसी खिलाई गई। गौशाला के प्रबंधक दिनेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि भामाशाह सुशील कुमार तांतेड़, राकेश अग्रवाल, रोड़ी बाई पत्नी चंपालाल गुर्जर की ओर से लापसी का आयोजन हुआ। इसके साथ ही 15 हजार रुपए की 50 क्विंटल गन्ने की कुट्टी नारायण पिता हवलाल प्रजापत, एक ट्रिप गन्ने की कुट्टी का बड़ी सादड़ी निवासी नीरज सैनी आरएसीबी द्वारा दी गई। इसके साथ ही विष्णु खंडेलवाल द्वारा एक पिक अप भरकर हरा चारा गौ माता को खिलाया गया।
इस मौके पर रामेश्वर लाल खंडेलवाल, सुरेंद्र लखारा, मदन लाल खंडेलवाल ,ललित लखारा, डालचंद कलाल, लालचंद माली ,केशु राम खंडेलवाल के साथ अन्य गो भक्तों ने गांव से 43 हजार रुपये का चंदा एकत्रित किया। इसके मौके पर गौशाला द्वारा आगंतुक मेहमानों के लिए लापसी का प्रसाद वितरण किया गया। गौशाला में आए आगंतुकों ने गौशाला का भ्रमण किया तथा प्रतिदिन खिलाई जारही गन्ने की कुट्टी का, कुट्टी करते हुए का आंखों देखा हाल जाना तथा गौ माता की की जारी सेवा को नजदीक से देखते हुए गौशाला प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा साफ सफाई व्यवस्था को देखकर दंग रह गए। इस मौके पर गो भक्तों द्वारा गांव से गौ सेवा के लिए चंदा एकत्रित किया। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों से चंदा एकत्रित करने का महज कारण है की गांव के प्रत्येक व्यक्ति की गौशाला में भागीदारी सुनिश्चित हो, तथा अपने हाथ से गौ माता को दान देकर पुण्य का लाभ लें। बाहर से भी अन्य गौ भक्तों ने भी अपने-अपने ट्रैक्टर से हरी घास गौशाला तक पहुंचा कर पुण्य का लाभ लिया। गौशाला में इस पावन पर्व पर मेले सा आयोजन लगा रहा।