वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री नवरतन जीनगर।
चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति क्षेत्र की एराल ग्राम पंचायत के चित्तौडी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कोविड-19 गाइडलाइन की पालन के साथ स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक कंचन जीनगर ने बताया कि कार्यक्रम में पीईईओ अमृतलाल चंगेरिया,उपसरपंच लोकेंद्र सिंह,एसएमसी अध्यक्ष धनराज तेली,वार्ड पंच भीमा भील के आतिथ्य में विद्यालय के 32 निर्धन बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया।
वरिष्ठ प्रबोधक भेरूलाल रावल ने बताया कि विद्यालय स्टाफ एवं दानदाताओं के सहयोग से विद्यालय में रंग रोगन का कार्य करवाया गया और अन्य कार्य प्रगतिरत है। शुक्रवार को प्रधानाध्यापक कंचन जीनगर ने विद्यालय में एक अलमारी और पानी के तीन कैंपर भेंट किए। इस अवसर पर पीईईओ चंगेरिया ने विद्यालय में स्टाफ एवं दानदाताओं के सहयोग से करवाए जा रहे कार्य की सराहना की और कहा कि स्टाफ ने विद्यालय को संवारने का जो बीड़ा उठाया है,निश्चित ही सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय में किए गए सहयोग एवं संसाधन जुटाने के जज्बे को भी सराहा।
प्रधानाध्यापक जीनगर ने राजसमंद के समाजसेवी कृष्ण गोपाल गुर्जर एवं भामाशाह रोहित ठक्कर द्वारा विद्यालय को भिजवाए गए स्वेटर के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान अध्यापिका निर्मला सुराणा, सीमा मीणा, युवा नानालाल माली,चांदमल सहित विद्यालय बच्चे मौजूद रहे। इधर बच्चों को स्वेटर मिलने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलकती दिखाई दी।
Invalid slider ID or alias.