Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-बीमा स्वत्व दावा 20 जनवरी तक भेजें।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी और कर्मचारी जिनकी जन्म तिथि 1 अप्रैल, 1962 से 31 मार्च, 1963 एवं सेवानिवृत 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक होनी है, उनकी बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल को परिपक्व हो रही है।
राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग के उप निदेशक मोहम्मद रऊफ ने बताया कि सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त होने वाले बीमेदारों से अनुरोध है कि अपना बीमा स्वत्व दावा 20 जनवरी तक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन चित्तौड़गढ़ जिला कार्यालय को प्रेषित करें। जिससे कि 1 अप्रैल से पूर्व उनके स्वत्व दावे का निस्तारण कराया जा सके। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल, 2022 के बाद उक्त प्रकरणों में किसी भी प्रकार का बोनस एवं ब्याज देय नहीं होगा।
राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर, जिनकी सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 एवं 62 वर्ष कर दी गई, उनकी पॉलिसी की परिपक्वता तिथि स्वतः ही 62 वर्ष 65 वर्ष ही जाएगी। उक्त कर्मचारियों को परिपक्वता दावा भुगतान 1 अप्रैल, 2024 एवं 1 अप्रैल, 2027 में किया जाएगा।

Don`t copy text!