Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-सोलर पंप संयंत्र स्थापना हेतु किसानों की पात्रता सूची जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौरगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। वर्तमान में किसानो को सिंचाई के लिये पानी की निकासी के लिये बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है एवं बिजली की आपूर्ति का समय भी कभी दिन कभी रात होने से किसान सौर उर्जा पम्प संयंत्र लगाने में रूचि दिखा रहे है। अब तक जिले के 2500 किसानो द्वारा उर्जा पम्प संयंत्र स्थापना हेतु आवेदन किया जा चूका है। इसके विरूद्ध जिले में पीएम-कुसुम योजना के कंपोनेंट-बी अंतर्गत सौर ऊर्जा पंप संयंत्र परियोजना वर्ष 2020-21 हेतु उद्यान आयुक्तालय, जयपुर द्वारा 230 पम्प संयंत्र के लक्ष्य आवंटित हुए है, जो की पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को लाभान्वित किया जायेगा। इस क्रम में पूर्व में आवेदनकर्ता कृषकों को सूचित किया जाता है कि सामान्य श्रेणी के कृषक जिन्होंने दिनांक 01 सितंबर, 2021 से पूर्व, अनुसूचित जाति के कृषक जिन्होंने 29 अगस्त, 2021 से पूर्व एवं अनुसूचित जनजाति के कृषक जिन्होंने 9 अगस्त, 2021 से पूर्व सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापना हेतु आवेदन किया है, उन सभी को प्राथमिक वरीयता सूची में शामिल किये गया है।
अतः संबंधित कृषक जिन्होने इस दिनांक तक ऑनलाईन आवेदन किया है एवं वह सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापित करना चाहते है वह अपनी पत्रावली मय आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय सहायक निदेशक, उद्यान विभाग में 07 दिवस में जमा कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनकी ऑनलाईन वरीयता निरस्त कर वरीयतानुसार अन्य कृषकों को मौका दिया जाएगा एवं वरीयता निरस्त होने के लिए कृषक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Don`t copy text!